Garhwal Marathon will be held in three phases on October 1
In the press conference, President of the organization Shailendra Singh Bisht Garhwali told that the Garhwal Marathon race will be held in three sections. In the first class, 7 km of boys and girls of different schools. There will be a race, in which boys / girls up to 18 years of age can participate. In the second category, 14 km of open girl category at Garhwal divisional level. Marathon will be run. In the third category, 21 km of open boys category.
Marathon will be run. Said that routes have been fixed for marathon running of all classes. More than 2,000 youth are expected to participate in the competition. Dronacharya Award winner of Uttarakhand Anoop Bisht, First Asian Medalist Pritam Bisht, Sports Officer Garhwal Regiment Lansdowne and District Youth Sports Coordinator Secondary Education Yogmber Singh Negi etc. will be present in the competition.
तीन चरणों में होगी गढ़वाल मैराथन एक अक्तूबर 2021 प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ने बताया कि गढ़वाल मैराथन दौड़ तीन वर्गों में होगी। पहले वर्ग में विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिका वर्ग की 7 किमी. दौड़ होगी, जिसमें 18 वर्ष तक के बालक/बालिका प्रतिभाग कर सकेंगे। दूसरे वर्ग में गढ़वाल मंडल स्तर पर ओपन बालिका वर्ग की 14 किमी. मैराथन दौड़ होगी। तीसरे वर्ग में ओपन बालक वर्ग की 21 किमी. मैराथन दौड़ होगी। कहा कि सभी वर्गों की मैराथन दौड़ के लिए रूट तय कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता में 2 हजार से अधिक युवाओं के प्रतिभाग करने की संभावना है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता अनूप बिष्ट, प्रथम एशियन मेडलिस्ट प्रीतम बिष्ट, स्पोर्ट्स ऑफिसर गढ़वाल रेजीमेंट लैंसडौन व जिला युवा क्रीड़ा समन्वयक माध्यमिक शिक्षा योगंबर सिंह नेगी आदि मौजूद रहेंगे।